32 C
Jharkhand
Friday, June 13, 2025

मनईटांड़ बस्ती में 3 दिवसीय चड़क पूजा शारदा भक्ति के साथ मनाया गया

धनबाद: मनईटाड़ बस्ती में 3 दिवसीय चड़क पूजा धूमधाम से संपन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

धनबाद, झारखंड: मनईटाड़ बस्ती स्थित भोक्ता मेला स्थल पर आयोजित 3 दिवसीय चड़क पूजा मंगलवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो गया। यह पारंपरिक धार्मिक आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य रूप में आयोजित हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और शिवभक्ति में लीन हो गए।

इस विशेष अवसर पर धनबाद विधायक राज सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, धनसार थाना प्रभारी मनोज पांडेय, तथा कई अन्य गणमान्य अतिथि और समाजसेवी जैसे कुंभनाथ सिंह, दिलीप सिंह, और भाजपा नेता चंद्रशेखर मुन्ना उपस्थित रहे। इन सभी ने पूजा स्थल पर पहुंचकर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और आयोजन समिति की सराहना की।

निर्जला उपवास और कांटे-तार से भक्ति प्रदर्शन

भोक्ता पूजा की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि शिवभक्तों ने निर्जला उपवास रखकर अपने शरीर के विभिन्न अंगों को कांटे और तार से छेद कर अपनी आस्था का परिचय दिया। भक्तों की टोली ने पुराना बाजार स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर से पूजा स्थल तक शोभायात्रा निकाली। इस दौरान श्रद्धालुओं की आंखों में भक्ति और समर्पण साफ दिखाई दे रहा था।

इस शोभायात्रा में एक विशेष धार्मिक रस्म के तहत छोटे बच्चों को रास्ते में सुलाया गया और उनके ऊपर से भोक्तिया (भक्त) होकर गुजरे। यह परंपरा आशीर्वाद स्वरूप मानी जाती है, जिसमें मान्यता है कि बच्चों को भोक्तियों का स्पर्श आशीर्वाद और रक्षा प्रदान करता है।

बारिश बनी बाधा, फिर भी नहीं डगमगाई आस्था

इस बार एक विशेष परिस्थिति यह रही कि रात्रि में हुई तेज बारिश के कारण भोक्ता मेला का खूंटा नहीं गाड़ा जा सका। गड्ढों में पानी भर जाने से यह परंपरा पूरी नहीं हो सकी, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई। पूजा की सारी विधियां पूरे जोश और धार्मिक श्रद्धा के साथ संपन्न की गईं।

Screenshot 20250416 123927

आयोजन समिति का अहम योगदान

पूरे आयोजन को सफल बनाने में मेला समिति की भूमिका अहम रही। समिति के कोषाध्यक्ष सप्पू महतो ने जानकारी दी कि आयोजन की तैयारियां कई दिन पहले से शुरू कर दी गई थीं। पूजा और मेले को सफल बनाने में मदन महतो, बलराम महतो, जय लाल महतो, राणा चट्टराज, मुकेश महतो, रवि सोनी, विकेश भगत, दिनेश महतो, राकेश महतो, धनंजय महतो, रमेश महतो, पप्पू महतो समेत कई स्थानीय लोगों ने निःस्वार्थ सेवा दी।

यह भी पढ़े : Dhanbad News: सिंदरी यार्ड में कंपनी सुपरवाइजर और गार्ड ने की रेलवे सामान की चोरी, 5 गिरफ्तार

श्रद्धालुओं की भारी भीड़, भक्ति में डूबा मनईटाड़

पूरे मेले के दौरान मनईटाड़ बस्ती श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से गुलजार रहा। स्थानीय निवासियों के साथ-साथ आसपास के इलाकों से भी लोग इस पावन अवसर पर शामिल होने पहुंचे। पूरा वातावरण “हर हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा।

यह धार्मिक आयोजन जहां शिवभक्तों के लिए आस्था का केंद्र बना, वहीं सांस्कृतिक समरसता और सामाजिक एकजुटता का भी परिचायक बना।

संबंधित स्टोरीज़

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़