धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड में सोमवार रात एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई। रांची से आए एक परिवार का सात वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते लगेज स्कैनर मशीन की बेल्ट पर चढ़ गया। उसी दौरान मशीन चालू थी और बच्चे का हाथ स्कैनर के अंदर फंस गया।
बच्चा दर्द से जोर-जोर से चिल्लाने लगा, लेकिन घटना के वक्त न तो कोई रेलवे कर्मचारी मौजूद था और न ही सुरक्षा कर्मी। बच्चे की चीखें सुनकर यात्रियों ने शोर मचाया, जिसके बाद आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत मशीन बंद की गई।
इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक बचाव कार्य चला, लेकिन बच्चे का हाथ बाहर निकालना मुश्किल हो गया। अंततः परिजनों ने खुद कटर की व्यवस्था की और स्कैनर के पाइप को काटकर बच्चे का हाथ सुरक्षित बाहर निकाला। तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना के बाद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि स्टेशन पर सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था पूरी तरह नदारद है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
वहीं, रेलवे अधिकारियों ने मामले की आंतरिक जांच शुरू करने की बात कही है।

