24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

दुर्गा पूजा बोनस सहित अन्य मांगों को लेकर मजदूरों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

 

धनबाद(निरसा)।मैथन थर्मल विस्थापित एवं स्थानीय समिति के बैनर तले अध्यक्ष अशोक मंडल के नेतृत्व में विस्थापित मजदूरों ने MPL गेट समीप आगामी दुर्गा पूजा बोनस सहित अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया इस दौरान MPL प्रबंधन की ढुलमूल एवं तानाशाही रवैया के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गयी धरना का नेतृत्व कर रहे विस्थापितों सह जेएलकेएम नेता अशोक मंडल ने बताया कि mpl एक बहुत बड़ी उद्योगस्थल है लगभग 3500 मजदूर यहाँ पे कार्यरत है जिस कारण से छोटा- मोटा समस्या उत्पन्न होना स्वाभाविक है और उसका हल करने के लिए हम लोग तत्पर है।

वैसे अन्य राजनैतिक दलों के नेता वो जनप्रतिनिधि जो मजदूर हित और विस्थापितों के हक अधिकार दिलाने की बात करते है यदि वो वास्तविक में विस्थापितों का हक़ एवं अधिकार दिलाना चाहते है तो बिना किसी भेदभाव के एक मंच पर आकर विस्थापित एवं मजदूरों के हक़ एवं अधिकार की बात MPL से करनी चाहिए अभीतक कितने विस्थापितों को एग्रीमेंट के तहत नियोजन नहीं मिला है वैसे नेता निरसा के भोले भाले जनता को गुमराह कर सभी इकठ्ठा कर आंदोलन कर सिर्फ अपना राजनीति का रोटी सेकते है ,MPL प्रबंधन की तरफ से सकारात्मक आश्वाशन मिलने के पश्चात धरना समाप्त किया गया।

 

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़