24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

अमेरिका में सरकारी शटडाउन का असर, हवाई यात्राएं बुरी तरह प्रभावित

 

Washington : अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन (Government Shutdown) का असर अब एयर ट्रैवल सेक्टर पर साफ दिखाई देने लगा है। कई एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं, जबकि सैकड़ों फ्लाइट्स में घंटों की देरी हो रही है। एयरलाइन संगठनों के मुताबिक, अब तक 3.2 मिलियन (32 लाख) से ज्यादा यात्रियों की यात्रा प्रभावित हो चुकी है।

सरकारी कामकाज ठप पड़ने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल और सिक्योरिटी चेक प्रक्रिया बाधित हो रही है। कई एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को लंबी कतारों और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियां साझा करते हुए प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है।

एविएशन विशेषज्ञों का मानना है कि अगर शटडाउन लंबे समय तक जारी रहा, तो इसका असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों दोनों पर पड़ेगा। इससे एयरलाइन इंडस्ट्री को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़