24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

जीटी रोड पर स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त करने की मांग आजसू पार्टी ने की  

 

तोपचांची :तोपचांची व हरिहरपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर स्ट्रीट लाइट आधी से अधिक बंद पड़ी हुई हैतोपचांची,वाटर बोर्ड मोड,मानटाड,साहूबहियार, मदैयडीह,कोटालअड,गंगापुर,12 नंबर,सतकिरा,सिंगडीह,अमल खोरी,दयाबासपहाड के दोनों साईड पर लगभग बत्ती बंद व खराब पड़ी हुई है.जिसके चलती शाम होते ही अंधेरा हो जाता है. आजसू नेता सदानंद महतो ने धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन व राष्ट्रीय राजमार्ग के पदाधिकारीयो से स्ट्रीट लाईट दुरुस्त करने की मांग की है.वहीं श्री महतो ने कहा कि प्रत्येक 100 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है.इन दिनों सडक दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है,कई अज्ञात वाहन प्रशासन को चकमा देके पकड़ से बाहर हो जाते हैं, सीसी टीवी कैमरा दुरुस्त व 100-100 मीटर की दूरी पर लग जाने से अपराध में कमी की जा सकती है.

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़