24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

बीपीएल कोटे में धांधली के विरोध में आजसू छात्र संघ का पुतला दहन

 

आज दिनांक 14 सितम्बर 2025 को मेमको मोड़ चौक पर आजसू छात्र संघ के बैनर तले जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) आयुष कुमार का पुतला दहन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश महासचिव विशाल महतो के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

 

प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि वर्ष 2025 में RTE के तहत निजी विद्यालयों में बीपीएल कोटे के नामांकन के लिए चयनित सूची सार्वजनिक नहीं की गई है, जबकि प्रति वर्ष यह सूची जारी की जाती रही है। आजसू छात्र संघ ने बीते 09 सितम्बर 2025 को मांगपत्र सौंपकर सूची जारी करने की मांग की थी, जिस पर 2 दिनों के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन मिला था। किंतु 5 दिन बीत जाने के बाद भी चयनित सूची जारी नहीं की गई, और बिना सूची जारी किए ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि बीपीएल कोटे के नामांकन में बड़े पैमाने पर धांधली और हेर-फेर हो रहा है। यह प्रक्रिया एक कारोबार का रूप ले चुकी है, जिसमें लाखों-करोड़ों का खेल चलता है। पारदर्शिता के अभाव में गरीब और जरूरतमंद बच्चों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। चयनित सूची को जानबूझकर दबा दिया गया है, जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक की संलिप्तता भी स्पष्ट दिखाई देती है।

 

आगे जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि यदि जिला शिक्षा विभाग जल्द से जल्द चयनित सूची सार्वजनिक नहीं करता, तो आजसू छात्र संघ व्यापक और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

 

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्य:

आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो, जिला महासचिव नितेश महतो, छात्र नेता कुमार, सुरेश सिंह, राज हाजरा, भीम महतो, शुभम रजक, बिट्टू दास, भोला पासवान, रौनक राज, बिष्णु गोप, विवेक पांडेय, बंटी हाड़ी, विवेक गोप, आकाश पांडेय, कबीर यदुवंशी, रोहित महतो, आकाश शर्मा और मानस महतो।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़