धनबाद। शहर में शराबी तत्वों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। बुधवार शाम मेमको मोड़ स्थित शराब दुकान के पास सड़क पर शराब पी रहे 6 से 7 युवकों ने एक कार सवार परिवार पर अचानक हमला कर दिया। मामूली विवाद ने कुछ ही मिनटों में हिंसक रूप ले लिया, जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और परिवार के कई सदस्य घायल हो गए।
रास्ता देने के विवाद से भड़की झड़प:
सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित परिवार अपनी कार से कहीं जा रहा था। रास्ते में मेमको मोड़ के पास शराब की दुकान के सामने कुछ युवक शराब पी रहे थे। जब कार वहां से गुजरने लगी तो रास्ता हटाने को लेकर दोनों पक्षों में कहा-सुनी हो गई। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई।
कार पर ईंट-पत्थरों की बारिश:
गुस्से में आए शराबियों ने कार पर ईंट और पत्थरों से हमला बोल दिया। हमले में कार की खिड़कियां और बोनट पूरी तरह टूट गए। परिवार को जब तक लोग बचाने पहुंचते, तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप:
हमले की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई:
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीयों में आक्रोश:
घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मेमको मोड़ के पास अवैध रूप से शराब पीने की शिकायतें पहले भी कई बार की गई हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

