गिरिडीह : कांग्रेस के नये जिलाध्यक्ष की मनोनयन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कवायद तेज कर दी है. शुक्रवार को गिरिडीह परिसदन भवन में संगठन सृजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस गुजरात विधानसभा के सदस्य सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक इमरान खेड़ावाला के साथ प्रदेश पर्यवेक्षक रविंद्र झा शामिल हुए। खेड़ावाला ने सबसे पहले कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की। तत्पश्चात वन टू वन संवाद स्थापित कर कार्यकर्ताओं की राय जानी। इस दौरान जिलाध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने की स्थिति में नए जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी भी की गई। खेड़ावाला ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी का विजन है कि देश के अंतिम छोर तक कांग्रेस के सशक्त कार्यकर्ता हों। कहा कि इस प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी और जिले से जिलाध्यक्ष के नाम आगे भेजे जाएंगे। एआईसीसी की ओर से इसके लिए फार्मेट उपलब्ध कराया गया है, जिसे भरकर ही नामांकन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पैराशूट नेता को कोई मौका नहीं दिया जाएगा. मौक़े पर पार्टी के जिलाध्यक्ष धनजय सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, अजय सिन्हा मंटू, अशोक विश्वकर्मा, नरेश वर्मा समेत कई नेता मौजूद थे.

