38.9 C
Jharkhand
Tuesday, June 10, 2025

बीसीसीएल (BCCL) सीएमडी समीरन दत्ता ने किया एनीटाइम फिटनेस सेंटर का उद्घाटन

बीसीसीएल (BCCL) सीएमडी समीरन दत्ता ने किया एनीटाइम फिटनेस सेंटर का उद्घाटन, धनबाद वासियों को मिलेगा विशेषज्ञ प्रशिक्षकों, अत्याधुनिक उपकरणों और प्रेरणादायक वातावरण से युक्त जिम का लाभ: अमरेश सिंह

धनबाद, 9 अप्रैल: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) श्री समीरन दत्ता और रामावतार ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं समाजसेवी भाजपा नेता श्री अमरेश सिंह ने संयुक्त रूप से धनबाद में एनीटाइम फिटनेस सेंटर का भव्य उद्घाटन किया। यह फिटनेस सेंटर आधुनिक तकनीक, अनुभवी प्रशिक्षकों और फिटनेस के प्रति समर्पित वातावरण के साथ स्वास्थ्यप्रेमियों के लिए एक बेहतरीन सुविधा लेकर आया है।

स्वास्थ्य को मिलेगी नई दिशा – समीरन दत्ता

मुख्य अतिथि समीरन दत्ता ने उद्घाटन के अवसर पर एनीटाइम फिटनेस को धनबाद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बधाई दी और कहा कि, “स्वस्थ जीवनशैली आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। एनीटाइम फिटनेस सेंटर, लोगों को फिट और सक्रिय रखने के लिए उचित मार्गदर्शन एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। यह पहल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।”

धनबाद के लिए एक बड़ी उपलब्धि – अमरेश सिंह

इस मौके पर श्री अमरेश सिंह ने कहा, “एनीटाइम फिटनेस सेंटर की वैश्विक पहचान और 40 देशों में 5500 से अधिक जिम संचालन का अनुभव, अब धनबाद के लोगों को भी विश्वस्तरीय फिटनेस अनुभव देगा। यहां पर प्रशिक्षित एक्सपर्ट्स, हाईटेक इक्विपमेंट्स और मोटिवेशनल माहौल के साथ फिटनेस के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार होगा।”

गौरव का क्षण और नई शुरुआत

कार्यक्रम में मौजूद जनता मजदूर संघ के श्री सिद्धार्थ गौतम, RRE के निदेशक श्री सुशील सिंह, कंपनी प्रतिनिधि श्री विक्रांत श्रीवास्तव, रामावतार ग्रुप के श्री अरविंद सिंह और आदित्य सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे धनबाद की फिटनेस संस्कृति को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।

यह भी पढ़े : भारत विकास परिषद हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित करेगी भव्य कार्यक्रम

विश्वस्तरीय सुविधाएं अब धनबाद में

एनीटाइम फिटनेस सेंटर की सबसे खास बात यह है कि यह 24×7 खुला रहेगा, जिससे लोग अपनी सुविधानुसार व्यायाम कर सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं जैसे पर्सनल ट्रेनिंग, ग्रुप क्लासेस, कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और न्यूट्रिशन गाइडेंस जैसे तत्व इसे धनबाद के युवाओं, प्रोफेशनल्स और स्वास्थ्य जागरूक नागरिकों के लिए आदर्श स्थान बनाते हैं।

एनीटाइम फिटनेस सेंटर का शुभारंभ सिर्फ एक जिम की शुरुआत नहीं, बल्कि फिट और हेल्दी धनबाद की ओर एक सशक्त कदम है। इस पहल से स्वास्थ्य के प्रति लोगों की जागरूकता और प्रतिबद्धता को नया आयाम मिलेगा।

संबंधित स्टोरीज़

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़