धनबाद (Baliyapur): धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के आमटाल नील कोठी निवासी धीरेन्द्र ठाकुर की 16 वर्षीय बेटी सुहानी कुमारी बीते सोमवार (3 नवंबर 2025) की सुबह रोज की तरह करीब 9 बजे उत्क्रमित प्लस-2 उच्च विद्यालय गई थी। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने देर शाम तक इलाके में उसकी काफी खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सुहानी सुबह स्कूल पहुंची थी, उसने झाड़ू लगाई और क्लास में भी बैठी थी, इसके बावजूद स्कूल रजिस्टर में उसे “अनुपस्थित (Absent)” दिखाया गया है। परिवार का कहना है कि अगर स्कूल प्रशासन सतर्क होता तो शायद यह घटना नहीं होती।
प्रधानाचार्य राजू राम ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छात्रा सुबह स्कूल आई थी, उसने अपनी बहन को क्लास में छोड़ा और खुद भी क्लास में गई थी। लेकिन वह कब और कैसे गायब हुई, इसका पता किसी को नहीं चल पाया। प्रधानाचार्य ने बताया कि “हाजिरी रजिस्टर में उसका नाम दर्ज नहीं था,” और यह भी दावा किया कि उनका विद्यालय पूरे बलियापुर प्रखंड में सुरक्षा, साफ-सफाई और अनुशासन के मामले में अव्वल है।
वहीं, बलियापुर थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में छात्रा के कुछ दृश्य कैद हुए हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। फिलहाल, पुलिस टीम छात्रा की तलाश में जुटी है और सभी संभावित कोणों की जांच की जा रही है।

