24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

जमशेदपुर पुलिस की बड़ी सफलता, गोविंदपुर से चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

 

जमशेदपुर। झारखंड की जमशेदपुर पुलिस को अपराध पर नकेल कसने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गोविंदपुर इलाके से चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जो किसी बड़ी आपराधिक वारदात की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने इनके पास से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।

इस संबंध में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी कुख्यात अमरनाथ गैंग से जुड़े हैं और इन्हें गैंग के सदस्य रिंकू सेठ उर्फ सौरभ शर्मा द्वारा हथियार उपलब्ध कराए गए थे।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं —

रोहित लोह उर्फ गॉड बाबा, निवासी प्रकाशनगर, बिरसानगर

गौरव गोस्वामी, निवासी घोड़ाबांधा

सन्नी सिंह, निवासी परसूडीह शिव मंदिर रोड

हिमांशु कुमार, निवासी गोविंदपुर जनता फ्लैट

एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर नया रोड स्थित एक स्थान पर छापेमारी की गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन चारों को मौके पर पकड़ लिया गया। उनके पास से एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम की जिंदा गोली, 8 एमएम की जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया गया।

बरामद हथियार और कारतूस को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। छापेमारी दल में सिटी डीएसपी सुनील चौधरी, गोविंदपुर थाना प्रभारी पवन कुमार, एसआई चंद्रशेखर पिंगुआ, सर्वजीत कुमार और एएसआई रविशंकर कुमार शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है। साथ ही, रिंकू सेठ उर्फ सौरभ शर्मा की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मुख्य बिंदु:

गोविंदपुर से चार युवक गिरफ्तार

अमरनाथ गैंग से जुड़े होने का खुलासा

देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

फोरेंसिक जांच जारी, मुख्य सरगना की तलाश

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़