सिंदरी : श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 557वां पावन प्रकाश पर्व सिंदरी में श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और गुरु की महिमा का गुणगान किया।
इस दौरान, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेत्री तारा देवी भी गुरुद्वारा पहुंचीं। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद लिया और सिख समुदाय के लोगों को प्रकाश पर्व की बधाई दी।

