बाघमारा हेमंत सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की ओर से गरुवार को बाघमारा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय आक्रोश धरना आयोजित किया गया। भाजपा नेताओं ने राज्य में अराजक स्थिति, प्रतिदिन हो रही हत्या, आदिवासी नेता सूर्य हांसदा के कथित एनकाउंटर एवं रिम्स-2 के लिए आदिवासियों की जमीन कब्जा करने के मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
धरना कार्यक्रम में पहुंचे बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी और दलितों के साथ लगातार शोषण किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में हेमंत सरकार को सत्ता की गाड़ी छोड़ देनी चाहिए।
धरना के बाद भाजपा नेताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक महतो के साथ पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे।
मौके पर बीजेपी बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष राजू शर्मा, महेश पासवान,बच्चू राय, राकेश सिंह, गोपाल सिंह, मुनिया देवी, फूल कुमारी देवी, सुधा देवी, कालिया देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे

