रांची / धनबाद / जमशेदपुर :
धनतेरस के मौके पर झारखंड के बाजारों में इस साल जमकर रौनक देखने को मिली। शनिवार को राज्यभर में करीब 2000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। सिर्फ रांची और जमशेदपुर में ही लगभग 700-700 करोड़ रुपये की खरीदारी दर्ज की गई। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार लगभग 288 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बाजारों में सुबह से ही सोना-चांदी, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर और बर्तन की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। रात तक बाजारों में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
25 हजार नए दोपहिया और 4 हजार चारपहिया वाहन बिके
धनतेरस पर इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी जोरदार बिक्री हुई। पूरे राज्य में लगभग 25,000 दोपहिया और 4,000 चारपहिया वाहन सड़कों पर उतरे। ऑटोमोबाइल बाजार में 680 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ।
सोना-चांदी बाजार में 710 करोड़ का लेनदेन
हर बार की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा खरीदारी सोना-चांदी बाजार में देखने को मिली। करीब 710 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। कई दुकानों में चांदी के सिक्के आउट ऑफ स्टॉक हो गए। सोने की कीमत बढ़कर 1,19,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई, जो पिछले साल से लगभग 45 हजार रुपये ज्यादा है।
अन्य सेक्टरों में भी खरीदारी की लहर
प्रॉपर्टी सेक्टर : 210 करोड़
होम अप्लायंसेस : 150 करोड़
बर्तन बाजार : 110 करोड़
गैजेट्स : 60 करोड़
मोबाइल्स : 40 करोड़
फर्नीचर : 30 करोड़
अन्य वस्तुएं : 10 करोड़ से अधिक
कारोबार में तेजी का कारण
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा के अनुसार, इस वर्ष जीएसटी स्लैब में बदलाव का सकारात्मक असर देखने को मिला है। व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को इससे लाभ हुआ, जिसके कारण इस बार राज्यभर में खरीदारी में जबरदस्त उछाल आया।
संताल-कोयलांचल के नौ जिलों को मिलाकर लगभग 1342 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है।

