कैनबरा (Canberra) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार दो बार बारिश से खेल बाधित होने के बाद, मौसम में सुधार के कोई आसार न देखते हुए अंपायरों ने मैच रद्द घोषित कर दिया।
मैच की शुरुआत में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने तेज़ी से रन बनाए और 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल ने शानदार साझेदारी करते हुए पारी को मजबूत आधार दिया। दोनों बल्लेबाजों के दमदार स्ट्रोक्स ने दर्शकों का मनोरंजन किया।
हालांकि, बारिश ने मुकाबले की पूरी रफ्तार थाम दी। अब दोनों टीमें सीरीज़ के अगले मैच में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेंगी।

