24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

झारखंड में क्रिकेट चयन के नाम पर एक करोड़ की ठगी का मामला उजागर

 

धनबाद में क्रिकेट चयन के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी का मामला सामने आया है। शिवपहाड़ निवासी बुलबुल कुमार ने बक्सीबांध मुहल्ला निवासी किसलय पल्लव, पिता विनय कुमार सिन्हा के खिलाफ नगर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता बुलबुल कुमार का आरोप है कि उनके बेटे आशुतोष आनंद, जो दुमका जिले में अंडर-14 क्रिकेटर हैं, का चयन झारखंड अंडर-19 और रणजी टीम में कराने के नाम पर किसलय पल्लव ने एक करोड़ रुपए की ठगी की। किसलय ने खुद को दुमका जिला क्रिकेट संघ से जुड़ा बताते हुए चयन और कोचिंग दिलाने का झांसा दिया।

बुलबुल कुमार के अनुसार, उन्होंने 4 वर्षों में किसलय को 50 लाख रुपए ऑनलाइन और 50 लाख रुपए नकद दिए। किसलय ने उन्हें बीसीसीआई का फर्जी पत्र दिखाया, जिसमें उनके बेटे का चयन दिखाया गया था। जब इसकी जांच कराई गई, तो पता चला कि वह पत्र नकली है और चयन की बात पूरी तरह झूठी थी।

बताया गया कि किसलय ने क्रिकेट चयनकर्ताओं के साथ तस्वीरें खिंचवाकर और जाली दस्तावेज तैयार कर लोगों को विश्वास में लिया। बुलबुल कुमार ने आरोप लगाया कि इस ठगी में किसलय के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।

नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि आरोपित किसलय पल्लव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है और जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने कहा है कि डिजिटल सबूतों और बैंक लेनदेन की जांच की जा रही है, ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़