धनबाद के ठाकुर कुल्ही, धैया स्थित छठ तालाब में इस वर्ष श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। यह आयोजन समिति का लगातार 28वां वर्ष है।
समिति के सचिव शशिकांत पांडे ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छठ घाट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं — सुरक्षाकर्मियों के साथ गोताखोरों की तैनाती रहेगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही पूरे तालाब क्षेत्र की निगरानी CCTV कैमरों के माध्यम से की जाएगी।
इस अवसर पर देव सेना समाजसेवी कुंभ नाथ सिंह ने छठ व्रतियों के बीच साड़ियों का वितरण किया। समिति की ओर से छठ व्रतियों के लिए गंगाजल, नारियल, फल, दूध, अगरबत्ती, पान-पत्ता जैसी पूजन सामग्री भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही व्रतियों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी की गई है।
छठ पूजा की तैयारियों में समिति के अध्यक्ष फोद्दार सिंह, सचिव शशिकांत पांडे, उपाध्यक्ष इंदर सिंह राज, पूजा प्रभारी इंदर सिंह राज, कोषाध्यक्ष संतलाल महथा, मीडिया प्रभारी प्रहलाद कुमार, तथा सदस्यों रंजीत जायसवाल, सत्यम सिंह, मदन मोहन सिंह, निर्मल कुमार, मोहन पांडे, प्रसून पांडे, बबलू सिंह, विकास चौरसिया, सुभाष साव, संजय सिंहा, अमर कुमार, पिंटू रजवार, गणेश, शंकर, बिट्टू, सूरज कुमार, संतोष रजक, अनिल रवानी, कार्तिक सिंह सहित अनेक सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल परंपरा को जीवित रखना है बल्कि समाज में एकता, श्रद्धा और स्वच्छता का संदेश फैलाना भी है।

