धनबाद: लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में शनिवार को राजभाषा पखवारा 2025 के तहत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुंशी प्रेमचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर अवर महाप्रबंधक परवेज आलम को क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) दीपक कुमार सिंह और नोडल अधिकारी (राजभाषा) सौरभ सिंह ने शॉल ओढ़ाकर, पुस्तक और बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीएवी बनियाहीर के हिंदी शिक्षक अरविंद कुमार उपाध्याय और राकेश धर का भी स्वागत अवर महाप्रबंधक द्वारा पुस्तक भेंट कर किया गया।
उनके सम्मान में राष्ट्रगान और कोल इंडिया का गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ धीवर ने किया, जबकि सह-संचालन रोशन कुमार शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुल छह अधिकारी और 39 कर्मचारी उपस्थित रहे।

