18.1 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

राजगंज में पुलिस और प्रिंस खान गिरोह के बीच मुठभेड़, अपराधी भानु मांझी घायल

 

कतरास (धनबाद): तेतुलमारी थाना क्षेत्र के राजगंज में मंगलवार सुबह पुलिस और कुख्यात प्रिंस खान गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोलीबारी में गिरोह का सदस्य भानु मांझी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसएसपी प्रभात कुमार को सूचना मिली थी कि प्रिंस खान गिरोह के सदस्य किसी बड़ी आपराधिक वारदात की साजिश रच रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजगंज इलाके में दबिश दी। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया।

फायरिंग के दौरान भानु मांझी को गोली लगी, जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और फरार अपराधियों की तलाश में सर्च अभियान चला रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार, बाघमारा एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा के मद्देनज़र शक्ति चौक और धवाचिता इलाके में बेरिकेटिंग कर दी गई है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है।

फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, और पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सतर्क है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़