24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

बारिश से धान की फसलें हुईं बर्बाद, किसानों को मुआवजा देने की मांग

 

 

धनबाद जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। लगातार हो रही बारिश से ठंड के साथ-साथ किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है। खेतों में खड़ी धान की फसलें पानी में डूबने लगी हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

वार्ड 29 के भावी पार्षद प्रत्याशी व समाजसेवी सप्पू महतो उर्फ नागेश्वर महतो ने रविवार को कई खेतों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राज्य सरकार से मांग की कि बारिश से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।

किसानों का कहना है कि फसलें पकने के अंतिम चरण में थीं, लेकिन अचानक हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे अनाज में नमी आने लगी है। यदि समय पर धूप नहीं निकली तो पूरा धान खराब हो सकता है।

सप्पू महतो ने प्रशासन से अपील की है कि क्षेत्र में नुकसान का सर्वे करवाकर जल्द से जल्द राहत राशि जारी की जाए, ताकि किसानों को आर्थिक मदद मिल सके और अगली फसल की तैयारी में सहयोग मिल सके।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़