धनबाद: झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला खनन का एक और भयावह परिणाम सामने आया है। रामकनाली ओपी क्षेत्र के कुम्हार टोली मुंडा घोड़ा इलाके में शुक्रवार को अचानक जमीन धंस गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। माना जा रहा है कि इस हादसे में कई मजदूर और मवेशी मलबे में दब गए हैं।
अवैध खनन के कारण खोखली हुई जमीन
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध तरीके से कोयला निकाला जा रहा था। रौनक नामक व्यक्ति द्वारा किए जा रहे इस अवैध उत्खनन से जमीन पूरी तरह खोखली हो गई थी। इसी कारण अचानक जमीन धंस गई और पास में स्थित एक खटाल (पशुशाला) भी मलबे में तब्दील हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि खटाल में बंधे मवेशी और वहां काम कर रहे कुछ लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही रामकनाली ओपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल, मलबे से कितने लोगों और मवेशियों को निकाला गया है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने घेराबंदी कर दी है।

