धनबाद: शनिवार को हीरापुर के ज्ञान मुखर्जी रोड, सेंट्रल बैंक के समीप प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के जन औषधि केंद्र का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा ने फीता काटकर किया। मौके पर विधायक राज सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है इससे धनबाद के लोगों को 200 -250 सौ रुपए की दवाइयां 20-25 रुपए में बहुत सस्ती दर पर दवाइयां मिलेगी। जिससे लोगों को बहुत राहत मिलेगा आम जनता को राहत देने वाली इन्हीं सब योजनाओं के लिए कहा जाता है मोदी है तो मुमकिन है। पूजा शर्मा स्टोर ओनर ने कहा 50 %से 80% तक सस्ती दवाइयां उपलब्ध है। इसके देशभर में 14000 से अधिक केंद्र कार्यरत है तथा केंद्र में 2000 से अधिक उच्च गुणवत्ता युक्त दवाइयां उपलब्ध होंगी उद्घाटन के अवसर पर पूजा शर्मा स्टोर ओनर, आनंद कुमार स्टोर मैनेजर,अमित कुमार अंशु फार्मासिस्ट, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ सबिता राय चौधरी, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया हीरापुर के ब्रांच मैनेजर दीपेंद्र, बिहारी लाल चौधरी हीरापुर शाखा के कुसुम कुमार, यशोदा इंटरप्राइजेज के शिव प्रसाद शर्मा और नंद लाल शर्मा ,समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे।