धनबाद में साइबर ठग गिरफ्तार: KYC Update के नाम पर कर रहा था ठगी, यूपी-बिहार में कर चुका है लाखों की ठगी
Highlights:
धनबाद: झारखंड के धनबाद से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ पुलिस ने केवाईसी KYC Update कराने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जीतू रविदास के रूप में हुई है, जो कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बरडंगाल का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड बरामद किए हैं, जिनमें से तीन सिम कार्ड से ठगी की पुष्टि हुई है।
Highlights:
बैंक अधिकारी बनकर करता था कॉल, लोगों को देता था झांसा
साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी खुद को बैंक का अधिकारी बताकर लोगों को कॉल करता था और उनके मोबाइल नंबर पर KYC Update करने की बात कहकर झांसे में लेता था। इसके बाद वह मोबाइल डाटा एक्सेस कर पीड़ितों के बैंक खातों से रकम निकाल लेता था।
यूपी और बिहार में की ठगी, NCRP पर दर्ज हैं केस
डीएसपी के अनुसार, आरोपी ने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से दो बार में कुल 49,980 रुपये और बिहार के एक अन्य व्यक्ति के खाते से लगभग 38,000 रुपये की साइबर ठगी की है। इन तीन सिम कार्ड्स पर उत्तर प्रदेश और बिहार में पहले से ही साइबर क्राइम के मामले दर्ज हैं।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी
धनबाद पुलिस ने आरोपी को उसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रैक कर छापेमारी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने गांव के एक युवक से 6,000 रुपये में सिम कार्ड खरीदे थे। पुलिस ने सिम कार्ड बेचने वाले युवक को भी आरोपी बनाया है।
पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में, आगे की जांच जारी
पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साइबर टीम अब उसके नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि कहीं और किन-किन जगहों पर उसने लोगों को ठगा है।