30.9 C
Jharkhand
Monday, June 16, 2025

धनबाद की बेटियों में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कीजिए: अंकिता बनर्जी

धनबाद की होनहार बेटी अंकिता बनर्जी ने अपने मेहनत और प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है।

धनबाद की होनहार बेटी अंकिता बनर्जी ने अपने मेहनत और प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित हुए “मिस एंड मिस्ट्रेस इंडिया कॉन्टेस्ट 2025” के नेशनल लेवल प्रतियोगिता में अंकिता ने एमएस इंडिया रनरअप का खिताब जीतकर झारखंड समेत पूरे देश में धनबाद की पहचान को और भी गौरवान्वित किया।

इस उपलब्धि के बाद धनबाद के चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार की ओर से एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डुमरियाटांड़ स्थित अंकिता के आवास पर चैंबर के अध्यक्ष सोहराब खान, विजय सैनी, नवनीत रिटोलिया, जय प्रकाश केजरीवाल, संजय पांडेय, दिनेश प्रसाद, इमरान अली, सरदार नारायण सिंह, सलाउद्दीन महाजन, गोपाल प्रसाद, रियासत हुसैन, सुरेंद्र साव सहित कई गणमान्य सदस्यों ने अंकिता को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान अंकिता के माता-पिता प्रीतम बनर्जी और गीताली बनर्जी को भी माला पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने बेटी को इस मंच तक पहुंचने में प्रेरणा और संबल दिया। गौरतलब है कि प्रीतम बनर्जी धनबाद के पुराना बाजार में वर्षों से प्रतिष्ठित शोभा स्टोर का संचालन करते हैं।

सम्मान पाकर उत्साहित:

सम्मान पाकर उत्साहित अंकिता बनर्जी ने कहा, “मेरा बचपन पुराना बाजार की गलियों में बीता है, यह इलाका मेरे लिए घर जैसा है। आज जब मुझे और मेरे माता-पिता को यहां के सम्माननीय लोगों द्वारा सम्मानित किया गया, तो यह मेरे लिए बहुत खास और भावुक क्षण है।”

उन्होंने आगे कहा, “इस सम्मान से मेरा आत्मविश्वास और मनोबल और भी बढ़ा है। मैं भविष्य में न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए जी-जान से मेहनत करूंगी। यह मेरे सफलता की शुरुआत है। मैं चाहती हूं कि धनबाद की हर बेटी को ऐसे मंच मिले, क्योंकि यहां अपार प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। जरूरत है उन्हें पहचानने और आगे बढ़ाने की।”

अंकिता ने यह भी जानकारी दी कि उन्हें मिस वर्ल्ड ऑडिशन के लिए आमंत्रण मिला है और वह अपने जिले और राज्य का नाम और ऊंचा करने का प्रयास करेंगी।

यह भी पढ़े : बिहार कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, मंत्रियों की सैलरी और भत्तों में बढ़ोतरी

इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोहराब खान ने कहा, “अंकिता ने जिस मुकाम को हासिल किया है, वह न केवल पुराना बाजार बल्कि पूरे धनबाद और झारखंड के लिए गर्व की बात है। हम सभी को इस होनहार बेटी पर गर्व है और कामना करते हैं कि वह आगे भी सफलता की नई ऊंचाइयों को छूए।”

पुराना बाजार के वरिष्ठ व्यापारी सरदार नारायण सिंह ने कहा, “अंकिता जैसे युवा प्रतिभाओं को प्रेरणा देने और मंच प्रदान करने की आवश्यकता है। हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र की और भी बेटियां आगे आएं और अपने सपनों को पूरा करें।”

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने एक सुर में यह प्रतिज्ञा ली कि वे आने वाले समय में भी ऐसे युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देंगे और उनके सपनों को साकार करने में हर संभव सहयोग करेंगे।

यह खबर न केवल अंकिता की सफलता की कहानी है, बल्कि धनबाद की उन सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखती हैं और उन्हें हकीकत में बदलने का हौसला रखती हैं।

संबंधित स्टोरीज़

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़