30.9 C
Jharkhand
Monday, June 16, 2025

धनबाद जिला परिषद मैदान में डिज्नीलैंड मेले का हुआ उद्घाटन

धनबाद: जिला परिषद मैदान में मंगलवार को धनबाद एक्सपो डिज्नीलैंड मेले का रंगारंग आगाज हुआ। जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष सरवन राय और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि इस बार जिला परिषद में स्विट्जरलैंड थीम पर आकर्षक डिज्नीलैंड मेला है। उन्होंने धनबाद वासियों को संदेश दिया कि इस गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को भी घर में मोबाइल की दुनिया से बाहर निकालकर इस मेले में घुमाने लाएं ताकि इस मेले के आकर्षक झूलों का आनंद ले सके एवं मेले में लगे हस्तनिर्मित वस्तुओं को देख परख सकेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने कहा गर्मी को ध्यान में रखते हुए इस बार डिज्नीलैंड मेले में स्वीटजरलैंड थीम सिटी बनाया गया है, जिसका लुत्फ लोग मेला घूमने के दौरान उठा सकेंगे। पहले बच्चों को शहर से बाहर घूमाने ले जाते अब इसी मेले में सब कुछ है। मेले में बच्चे और बड़ों के लिए कई तरह के झूले लगाये गये है, जिसमे ब्रेक डांस, टोरा टोरा, ज्वाइंट व्हील, कोलंबस ड्रैगन, चाँदतारा झुला, मिकी माउस, धूम बाइक, मिनी ब्रेक हेलीकाप्टर, और हॉर्स राइड जैसे मनोरंजन के समान मौजूद हैं। मेला प्रबंधक मुन्ना सिंह ने बताया कि मेला रोजाना संध्या 4 बजे से शुरू होगा जो रात्रि 10 बजे तक चलेगा।मेले में विभिन्न प्रान्तों से आये स्टॉल होंगे, जिसमें सहारनपुर फर्नीचर, बनारसी सिल्क साड़ी, सहित 50 से अधिक स्टाल लगें हैं , जिसमे उडेन हेंडीक्राफ्ट, फैंसी लेडिस सैंडिल, बैग, कारपेट, किचेन वेयर, वास्तु के सामान, कोलकाता ज्वेलरी, कंगन चुड़ी और खादी वस्त्र, रेडिमेड कपड़े, कांच के आइटम की खरीदारी भी कर सकेंगे। मेले में लोगो के खाने पिने के लिए पानी पूरी, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, भेल पूरी चाट चोमिन, पिजा बर्गर से लेकर स्वदेशी लिट्टी चोखा समेत अन्य व्यंजन है।उद्घाटन के मौके पर मेला प्रबंधक रंजीत साहा, अवध बिहारी एवं बिपलव चक्रवर्ती, पगड़ी बाबा व्यवस्था में लगे थे।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़