झरिया के सुंदामडीह थाना क्षेत्र में इन दिनों डीवीसी का कार्य टावर लगा ३३हजार वोल्ट का तार खींचा जा रहा है।
बताया जाता हैं कि यह कार्य टेक्नो कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है।लेकिन इस दौरान देखा गया की मजदूर द्वारा लगभग ६०मीटर ऊंची टावर पर बिना सेफ्टी बेल्ट और बिना ,टोपी के काम किया जा रहा है। यहां कार्य कर रहे सारे मजदूर मालदा के रहनेवाले बताए जाते है।आखिर कोई घटना घट जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। इस क्रम में जब पत्रकार की नजर पड़ी तस्वीर लेने लगा तो आननफानन में मजदूर हैदर अली नीचे आ कर कहा की जरूरी कार्य था इसलिए चढ़ना पड़ा अब दुबारा ऐसी गलती नहीं होगी।
वहीं इस कार्य को करा रहे मुंशी ने इधर उधर की बाते कर टाल मटोल करते हुए कुछ भी कहने से इनकार किया।

