Dhanabad : झारखंड मैदान का दुर्गा पूजा पंडाल हर साल अपनी अनूठी थीम के कारण पूरे जिले में चर्चा का विषय रहता है। इसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग यहां पहुंचते हैं। पिछले साल इंडोनेशिया के प्रसिद्ध विष्णु मंदिर की थीम पर बना पंडाल लोगों के मन में आज भी जीवंत है।
इस साल, पंडाल की थीम है ‘सृष्टि, जो माटी से बनती है और माटी में ही मिल जाती है’। इस थीम के अनुरूप, पूरा पंडाल मिट्टी के मटकों से बनाया जा रहा है। 12 अगस्त से शुरू हुए इस निर्माण कार्य में अब तक 12 हजार से भी ज़्यादा मटकों का उपयोग किया जा रहा है।
सबसे खास बात यह है कि इस पंडाल को बनाने में किसी भी तरह की सिंथेटिक सामग्री का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। मिट्टी के घड़ों के अलावा, बाँस, टाट और रस्सी जैसी प्राकृतिक चीजों का प्रयोग किया जा रहा है।
पंडाल के अंदर श्रद्धालुओं के लिए एक खास आकर्षण भी होगा: एक 5 फीट गहरा और 15 फीट लंबा स्विमिंग पूल। इस भव्य पंडाल के निर्माण में बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, कांति से आए 40 कुशल कारीगर दिन-रात लगे हुए हैं। प्रतिमा का निर्माण दामोदरपुर के कलाकार तन्मय पाल कर रहे हैं।
हर साल की तरह, इस बार भी झारखंड मैदान में एक बड़ा मेला और मीना बाजार लगेगा, जिसमें बच्चों के लिए कई तरह के झूले (जैसे तारामसी, टोरा-टोरी, नाव और ट्रेन वाले झूले) लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा, खरीदारी के लिए मीना बाजार और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए खान-पान के स्टॉल भी लगाए जाएँगे।
इस पूजा कमेटी में अध्यक्ष मनोज मालाकार, मुख्य संरक्षक सुबोध सिंह, महासचिव राजेश गुप्ता, सचिव उमेश यादव, कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा, नागेश्वर साहब, दीनानाथ कुमार, बबलू ठाकुर, राजेश मालाकार, मीडिया प्रभारी विकास साव, कार्यकारिणी में सुदेश ओझा, मुकेश लाल, राजू मालाकार, लालटू सिंह संतोष यादव, शामिल हैं।

