श्री श्री दुर्गा पूजा समिती मटकुरिया मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के पहले महिलाओं ने जमकर सिंदूर खेला
धनबाद: श्री श्री दुर्गा पूजा समिति मटकुरिया में पांच दिनों से चल रही दुर्गा पूजा के आखरी दिन गुरूवार शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने से पहले महिलाओं ने जमकर सिंदूर खेला। दुर्गा माता से परिवार की सुख, समृद्धि और पति की लंबी उम्र की कामना की। सभी सुहागिन महिलाओं ने मां दुर्गा को पान के पत्ते से सिंदूर चढ़ाया। साथ ही मां दुर्गा को पान और मिठाई भी खिलाई। इसके बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर जश्न मनाया। इस दौरान महिलाओं ने जमकर पारंपरिक डांस किया।

