टुंडी (धनबाद): दक्षिणी टुंडी क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों के पिता ने अपनी ही पत्नी की विवाहित सहेली को भगाकर शादी रचा ली। प्रेम प्रसंग के उजागर होने के बाद महिला का पति घर से फरार हो गया है। वहीं, फरार महिला के पति ने टुंडी थाना में शिकायत दर्ज कराई है और अपनी पत्नी के साथ गए दोनों बच्चों को वापस दिलाने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, दक्षिणी टुंडी के बेगनोरिया पंचायत अंतर्गत नयाडीह गांव निवासी रोहित कुमार की शादी लगभग छह वर्ष पहले चिरकी नयाडीह पीरटांड़ (गिरिडीह) निवासी कैलाश कर्मकार की पुत्री पूजा से हुई थी। दोनों के वैवाहिक जीवन में खुशियां थीं और उन्हें दो संतानें भी हैं।
करीब दो वर्ष पूर्व पूजा की सहेली रेखा, जो अपने पति दीपक साव (अटका बगोदर, गिरिडीह) के साथ रहती थी, अक्सर पूजा के घर आने-जाने लगी। इसी दौरान दीपक साव की नजर पूजा पर पड़ी और दोनों के बीच गुप्त रूप से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
रोहित कुमार रोजगार के सिलसिले में गुजरात चला गया, वहीं दीपक और पूजा के बीच मोबाइल पर लगातार बातचीत होती रही। परिवार को इस रिश्ते की भनक तक नहीं लगी।
राखी के बहाने हुई फरारी
8 अगस्त को पूजा ने घरवालों से कहा कि वह अपने भाई को राखी बांधने मायके जा रही है। लेकिन जब देर तक वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने मायके में फोन किया। वहां से बताया गया कि पूजा तो पहले ही घर से निकल चुकी है। इसके बाद परिजन परेशान हो गए और खोजबीन शुरू की, पर कोई सुराग नहीं मिला।
इसी बीच सोशल मीडिया पर दीपक साव और पूजा की शादी की तस्वीरें वायरल हो गईं, जिससे पूरा मामला उजागर हो गया।
पति ने थाने में दी शिकायत
गुजरात से लौटकर आए रोहित कुमार ने टुंडी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पत्नी पूजा द्वारा अपने साथ ले गए दोनों मासूम बच्चों को वापस दिलाने की मांग की है।
थानेदार उमाशंकर ने मामले को गंभीर मानते हुए महिला डेस्क प्रभारी ममता कुमारी को विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस का कहना है कि बच्चों की वापसी को लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा।

