हजारीबाग में दीपावली के उल्लास के बीच आग की तीन अलग-अलग घटनाओं ने अफरा-तफरी मचा दी। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर के तीन इलाकों — झंडा चौक, इंद्रपुरी चौक और कटकमदाग कूद रेलवे स्टेशन के पास — आग लगने की घटनाएं सामने आईं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
पहली घटना झंडा चौक स्थित खंडेलवाल बुक डिपो में हुई। दीपावली की पूर्व संध्या पर अचानक दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों की किताबें जलकर खाक हो गईं। आग से उठे धुएं ने आसपास के इलाके को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दूसरी घटना इंद्रपुरी चौक स्थित छठ तालाब के पास की है, जहां पानी टंकी के सामने और होटल गंगा पैलेस के बगल में सोमवार देर शाम भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
तीसरी घटना कटकमदाग कूद रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां नीतीश कुमार साहू की कबाड़ी दुकान में देर रात अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि पूरी दुकान जलकर खाक हो गई।
तीनों ही घटनाओं के बाद प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और आग से सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की है, ताकि दीपावली का उत्सव खुशियों के साथ-साथ सुरक्षित भी रह सके।

