भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दशहरा उत्सव की तैयारियों के बीच शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जिस रावण पुतले का दहन शाम को होना था, उसे कुछ अज्ञात युवकों ने सुबह ही आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए।
इस घटना से दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों में गहरी नाराज़गी देखी जा रही है। समिति का कहना है कि यह हरकत त्योहार की भावना को ठेस पहुँचाने वाली है। आयोजनकर्ताओं ने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना अचानक हुई और पुतला कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

