धनबाद: धनबाद थाना के पीछे हीरापुर स्थित बिजली सब डिवीजन कार्यालय परिसर में सोमवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जीएम आवास से सटे एरिया बोर्ड के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में रात करीब 9 बजे आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
आग लगते ही वर्कशॉप से घना धुआं निकलने लगा। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग और धनबाद थाना को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसे काबू में करने में कठिनाई हुई। बाद में कुल छह दमकल वाहन, जिनमें एक सिंदरी हर्ल से मंगवाया गया था, की मदद से लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रात साढ़े 11 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
सूत्रों के अनुसार, शाम 5 बजे कर्मचारी काम खत्म कर घर लौट चुके थे। केवल सुरक्षा गार्ड मौजूद थे, जिन्होंने आग की लपटें देखकर तुरंत सूचना दी। बताया जा रहा है कि आग वर्कशॉप के उस हिस्से में लगी जहां पुराना स्क्रैप और तेल भरे ट्रांसफॉर्मर रखे हुए थे, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई।
तेज बारिश और बिजली विभाग के कर्मचारियों के प्रयास से स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। देर रात तक फायर ब्रिगेड कर्मी और स्थानीय लोग बारिश में भीगते हुए आग बुझाने में जुटे रहे।
अग्निकांड का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि अधिकारियों ने संभावना जताई है कि थंडरिंग (बिजली गिरने) की वजह से आग लगी हो सकती है।
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, घटना में मुख्य रूप से पुराने और स्क्रैप सामग्री को नुकसान हुआ है, जिससे विभाग को बड़ा आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। मंगलवार को नुकसान का विस्तृत आकलन किया जाएगा।

