24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

गरीब मरीजों के बीच फल वितरण

 

ख्वाजा गरीब नवाज़ फाउंडेशन, केन्दुआ द्वारा शुक्रवार को अपने पांचवें स्थापना दिवस एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर जरूरतमंद मरीजों के बीच फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। फाउंडेशन के सदस्यों ने जिले के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH), सदर अस्पताल और केन्दुआ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरित कर उनकी सेहत और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारा फाउंडेशन पांच वर्ष का सफर पूरा कर चुका है। हर साल की तरह इस वर्ष भी हम ईद मिलादुन्नबी जयंती पर गरीब व असहाय मरीजों के बीच फल वितरण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारा और सामाजिक सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। फाउंडेशन लगातार जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास करता है और फल वितरण इसी का एक माध्यम है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़