24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

घाटशिला_उपचुनाव : हेमंत और कल्पना सोरेन ने संभाली प्रचार की कमान, ‘मिशन घाटशिला विजय’ के लिए झामुमो ने झोंकी पूरी ताकत

 

जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन को पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाकर मैदान में उतारा है। दोनों नेता मिलकर झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं।

त्योहारों के समापन के बाद सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन ने मुसाबनी के कुईलीसुता मैदान से चुनावी प्रचार की शुरुआत की। वे 8 नवंबर तक लगातार विभिन्न इलाकों में सभाएं करेंगे। इसी बीच, कल्पना सोरेन मंगलवार से गालूडीह के आंचलिक मैदान से प्रचार अभियान शुरू करेंगी और मऊभंडार से मुसाबनी तक रोड शो करेंगी। रास्ते में सिदो-कान्हो चौक, सुरदा क्रॉसिंग और मुसाबनी बस स्टैंड पर नुक्कड़ सभाएं होंगी।

झामुमो ने इस अभियान को ‘मिशन घाटशिला विजय’ नाम दिया है। पार्टी की रणनीति आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक पर फोकस करने की है। घाटशिला क्षेत्र में लगभग 46% आदिवासी और 45% ओबीसी मतदाता हैं, जो किसी भी उम्मीदवार की जीत का मुख्य आधार बन सकते हैं।

सीएम और कल्पना सोरेन अपने भाषणों में आदिवासी अस्मिता और महिलाओं के सम्मान को केंद्र में रखकर प्रचार कर रहे हैं। ‘मईयां सम्मान योजना’ जैसी योजनाओं को प्रमुखता से बताते हुए मतदाताओं से झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन की अपील की जा रही है।

गौरतलब है कि यह सीट झामुमो के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी। पार्टी ने इस बार उनके बेटे सोमेश को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने फिर से बाबूलाल सोरेन पर भरोसा जताया है, जो 2024 में भी उम्मीदवार थे।

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, हेमंत और कल्पना सोरेन की संयुक्त रैलियां झामुमो कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाएंगी और चुनावी माहौल को पूरी तरह गरमा देंगी। घाटशिला में मतदान 11 नवंबर को होना है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़