गिरिडीहः नगर निगम के पुरान े भवन परिसर में चल रहे विवादित दुकानों को खाली कराने पहुंची निगम की टीम को गुरुवार को दुकानदारों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। निगम प्रशासन की ओर से सुरक्षा बलों के साथ पूरी तैयारी में लाई गई बुलडोजर कार्रवाई करीब डेढ ़ घंट े तक चली, लेकिन अंततः भारी विरोध के कारण निगम को पीछ े हटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, नगर निगम ने पुरान े भवन परिसर की सभी 22 दुकानों को खाली कराने की योजना बनाई थी। इस क्रम में अधिकारी, पुलिस बल और बुलडोजर लेकर सुबह स्थल पर पहुंचे। लेकिन जैस े ही कार्रवाई शुरू हुई, दुकानदारों ने मोर्चा संभाल लिया और निगम की कार्रवाई के खिलाफ एकजुट होकर नारेबाजी शुरू कर दी।
दुकानदारों का कहना था कि उन्होंन े इस मामले मे ं झारखंड हाईकोर्ट मे ं याचिका दायर की है और अदालत ने 15 अक्टूबर तक का समय दिया है। ऐस े में निगम की जल्दबाजी में की जा रही कार्रवाई न्यायोचित नही ं है। उन्होंन े निगम अधिकारियों से कोर्ट के आदेश तक कार्रवाई रोकने की मांग की।
स्थिति तनावपूर्ण होती देख निगम टीम को अंततः कार्रवाई रोकनी पड़ी और बुलडोजर को वापस ले जाया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के अनुरूप आग े की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, दुकानदारों ने कहा कि वे निगम से टकराव नही ं चाहते, परंतु बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दुकाने ं खाली करना उनके लिए संभव नही ं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन बातचीत के जरिए कोई समाधान निकालेगा।
फिलहाल, नगर निगम की यह कार्रवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई है, और अब अगला कदम हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद ही तय होगा।

