24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

सिमडेगा के कनोरवां स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, रेल यातायात ठप — 17 ट्रेनें प्रभावित

 

सिमडेगा: हटिया–राउरकेला रेलखंड पर बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ। कनोरवां स्टेशन के पास करीब 10 बजे एक मालगाड़ी की 10 बोगियां बेपटरी हो गईं, जिससे 100 मीटर से अधिक रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली 17 ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। इनमें से 13 ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया गया, जबकि 4 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।

रेल अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक की मरम्मत में 10 से 12 घंटे का समय लग सकता है। हादसा पोल संख्या 524/29 से 524/36 के बीच हुआ, जब राउरकेला से बोकारो जा रही मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। दुर्घटना में कई स्लीपर, बिजली के तार और सिग्नल सिस्टम भी क्षतिग्रस्त हो गए। बताया गया कि मालगाड़ी की 5 से 7 बोगियां पूरी तरह नष्ट हो गई हैं।

हेल्प डेस्क की व्यवस्था:

हटिया और रांची स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। यात्रियों को लगातार ट्रेन रद्द होने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी दी जा रही है।

रद्द की गई ट्रेनें:

हटिया–पुरी तपस्वनी एक्सप्रेस (राउरकेला तक रद्द)

राउरकेला–हटिया पैसेंजर (30 अक्तूबर को रद्द)

अन्य प्रभावित ट्रेनों के यात्रियों को पूरा किराया रिफंड किया गया।

बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

अल्लाप्पुझा–धनबाद एक्सप्रेस, भुवनेश्वर–धनबाद स्पेशल, गोरखपुर–संबलपुर मौर्य एक्स., जम्मूतवी–संबलपुर एक्स., पुरी–हटिया तपस्वनी एक्स., गया–एलटीटी एक्स., दुर्ग–हटिया स्पेशल, धनबाद–भुवनेश्वर स्पेशल, पटना–चर्लपल्ली स्पेशल, सिकंदराबाद–दरभंगा एक्स., संबलपुर–गोरखपुर मौर्य एक्स., विशाखापट्टनम–बनारस एक्स., सर एम. विश्वेश्वरैया–हटिया एक्स. और बरौनी–पोतनूर स्पेशल।

अधिकारियों का बयान:

रांची रेल मंडल के डीआरएम करुणानिधि सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ट्रैक की मरम्मत तेजी से की जा रही है और जल्द ही रेल सेवाएं सामान्य की जाएंगी।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़