बोकारो : सेक्टर तीन स्थित बंगभारती पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन कर दिया गया है। इस अवसर पर पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से विधायक श्वेता सिंह, संग्राम सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर पंडाल का उद्घाटन किया और सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ELSA academy के बच्चों द्वारा एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने “अयुर देहि याशु देही” गाने पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य प्रस्तुत करने वाले बच्चों के में सप्तवीना, सृष्टि, देबोस्मिता, समीक्षा, वैष्णवी, श्रेयांवी, कनई, वंशिका, आरोही, आस्था, आर्याही, आर्या, आरुही सहित कई बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति की।

