24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

झरिया में धूमधाम से मना गुजराती नववर्ष स्नेह सम्मेलन सह अन्नकूट उत्सव, विधायक रागिनी सिंह रहीं मुख्य अतिथि

 

धनबाद, झरिया – दीपावली के बाद झरिया का माहौल गुजराती संस्कृति के रंगों से सराबोर रहा। श्री झरिया गुजराती समाज, गुजराती युवा परिषद और गुजराती महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गुजराती नववर्ष स्नेह सम्मेलन सह दीपावली मिलन एवं गोवर्धन पूजा-अन्नकूट उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह भव्य कार्यक्रम स्टेशन रोड स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।

वेद मंत्रों से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्री मोहित पांडे द्वारा वेदोक्त मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना से की गई। इस अवसर पर डॉ. उपेंद्र दवे ने अध्यक्षता की, जबकि मंच संचालन गांधीनगर (गुजरात) से पधारे प्रसिद्ध एंकर जिग्नेश जोशी ने किया।

आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

हर्षिका गोयल ने गणेश वंदना और नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।

वैष्णवी कुमारी ने “जय जय हे महिषासुर मर्दिनी” गीत पर मनमोहक नृत्य किया।

निधि पटेल, जो अमेरिका से विशेष रूप से आई थीं, ने भारतीय पारंपरिक परिधान में शानदार नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी।

देवांशी त्रिवेदी ने दीपावली पर मधुर गीत गाया, जिसमें तबला संगत नीरज ठक्कर (पप्पू) ने दी।

वहीं काव्या जोशी ने पारंपरिक गरबा नृत्य से नववर्ष का स्वागत किया।

संस्कृति और धर्म की रक्षा पर बल

वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश कुमार जोशी ने श्री सत्यनारायण मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा और भारतीय परंपरा हमारी असली धरोहर है। गोवर्धन पूजा और अन्नकूट उत्सव के धार्मिक महत्व को भी उन्होंने विस्तार से बताया।

विधायक रागिनी सिंह ने सजाया अन्नकूट थाल

उत्सव का सबसे आकर्षक भाग रहा गोवर्धन पूजा अन्नकूट, जिसमें सैकड़ों प्रकार के व्यंजन और मिठाइयों से सजा थाल सभी के आकर्षण का केंद्र बना। झरिया की विधायक श्रीमती रागिनी सिंह स्वयं कार्यक्रम में शामिल हुईं और महिलाओं के साथ मिलकर अन्नकूट थाल सजाया। उन्होंने भगवान सत्यनारायण की आरती में भाग लेकर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं।

प्रमुख महिलाएँ रहीं शामिल

आरती में पदमा बेन दवे, सुमन अग्रवाल, शारदा जोशी, वर्षा पटेल, जयश्री पटेल, जलपा जोशी, जिज्ञासा जोशी, आरती पटेल, नयना बेन सेठ, शशी भाटिया, नानू बेन जोशी, रोशनी सोलंकी और भारती ओझा जैसी कई प्रमुख महिलाएँ मौजूद रहीं। वहीं, ज्योति चौहान द्वारा जलपान की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी।

विधायक ने दिया सहयोग का आश्वासन

विधायक रागिनी सिंह ने सभी को गुजराती नववर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

आयोजन समिति की सक्रिय भूमिका

कार्यक्रम की सफलता में ललित सोलंकी, होमेश जोशी, कल्पेश दोषी, जिग्नेश दवे, विजय चौहान, दिनेश भाई, जयंत त्रिवेदी, मिलन ओझा, शीतल दवे, हर्ष दवे, विशाल सिंह, अरविंदम बनर्जी, नरेश भट्ट, संजय वर्मा और कमलेश कुमार सहित कई सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़