धनबाद। धनबाद लॉ कॉलेज में बुधवार को दो गुटों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में करीब आधा दर्जन छात्र घायल हो गए.सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. वहीं इस घटना को लेकर घायल छात्रों ने आरोप लगाया कि पुराने विवाद को लेकर प्रिंसिपल के साथ वार्ता चल रही थी तभी एक गुट ने अचानक दूसरे गुट पर हमला कर दिया .उनका कहना है कि इस मारपीट में बाहरी लोगों को भी शामिल किया गया और प्री-प्लानिंग के तहत हमला किया गया. लॉ कॉलेज की छात्राओं ने भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया कि वार्ता के दौरान ही दोनों गुटों में विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

