हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित गांव माधुरी में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के देवी मंदिर पर रखे गए सात मिठाई के डिब्बों को ग्रामीणों ने प्रसाद समझकर आपस में बांट लिया और खा लिया। कुछ ही देर बाद लगभग 15 ग्रामीणों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, वहीं एक महिला की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर पर गोवर्धन पूजा की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा मिठाई के डिब्बे रखे गए थे। सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो उन्होंने उसे प्रसाद समझकर सभी में बांट दिया। मिठाई खाने के कुछ समय बाद ही गांव में अफरा-तफरी मच गई, जब कई लोगों को उल्टी, चक्कर और बेहोशी जैसी परेशानी होने लगी।
बीमार ग्रामीणों को तुरंत सीएचसी सिकंदराराऊ में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से बीमार लोगों को आगरा रेफर किया गया। इनमें से मुन्नी देवी (पत्नी सुनील कुमार) की हालत बिगड़ने पर आगरा ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने प्रभावित लोगों की जांच की और संदिग्ध मिठाई के सैंपल लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए। फिलहाल, बाकी बीमार ग्रामीणों का इलाज निजी अस्पतालों में जारी है।
ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। वहीं प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि मंदिर पर मिठाई के डिब्बे रखने वाला अज्ञात व्यक्ति कौन था और उसका उद्देश्य क्या था।
स्थान: गांव माधुरी, सिकंदराराऊ, हाथरस (उत्तर प्रदेश)
घटना: गोवर्धन पूजा की रात रखी गई मिठाई से खाद्य विषाक्तता
मौत: 1 महिला
बीमार: लगभग 15 ग्रामीण
जांच: स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस द्वारा जारी
ग्रामीणों से अपील की गई है कि किसी भी अज्ञात वस्तु या खाद्य सामग्री को प्रसाद समझकर सेवन न करें।

