24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

धनबाद बालियापुर से हृदयविदारक खबर — मां-बेटे के शव मिले घर के अंदर, बीमारी और इलाज के अभाव में मौत की आशंका

 

धनबाद : धनबाद के बालियापुर प्रखंड स्थित प्रधानखंटा चरकीडूंगरी गांव में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जानकारी के अनुसार, पिछले 7 से 8 दिनों से एक घर का दरवाज़ा बंद था। जब आसपास के लोगों को बदबू आने लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ा तो अंदर मां और बेटे के सड़े-गले शव मिले। मृतकों की पहचान नोमा गोराई और उनके बेटे कालीपोदो गोराई के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बेटा लंबे समय से बीमार था और आर्थिक तंगी के कारण उसका इलाज नहीं हो पा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इलाज के अभाव और मानसिक तनाव में दोनों ने जीवन लीला समाप्त कर ली।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़