धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कपिल कुमार राय (32 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कपिल गुरुवार रात अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। शुक्रवार को उसका शव प्रेमिका के घर के अंदर लहूलुहान हालत में मिला।
मामले में पुलिस ने प्रेमिका के नाना गंगा ठाकुर, जो रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मी हैं, को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद शव को छिपाने की कोशिश की गई थी। पुलिस को सूचना मिलने पर हरिहरपुर और तोपचांची थाना की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन शव को कब्जे में लेने के दौरान ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया।
धारदार हथियार से हत्या, गला भी घोंटा गया
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि कपिल के हाथ-पैर बांधकर उस पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। उसकी गर्दन और पीठ पर गहरे जख्म पाए गए हैं। पुलिस का मानना है कि हत्या में तीन से चार लोग शामिल हो सकते हैं। घटनास्थल से खून से सनी तलवार और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
गांव में बवाल, आरोपी की बाइक को फूंका
घटना के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी गंगा ठाकुर की बाइक को आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगी। कई घंटे तक हंगामा चलता रहा।
स्थानीय प्रतिनिधियों ने दिलाया लोगों को शांत
घटनास्थल पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, मुखिया इरफान अंसारी, पंचायत समिति सदस्य शंकर पांडेय और अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। देर रात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मृतक कपिल शादीशुदा था और उसके छह माह का एक पुत्र भी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।

