धनबाद : झरिया–बलियापुर मुख्य मार्ग की समस्या उठाए जाने के बाद आज सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा ने मोहरी बांध के समीप विरोध प्रदर्शन किया। यही वह स्थान है जहां 4 अगस्त को सड़क धंस गया था।
मोर्चा के नेता युद्धेश्वर सिंह और तुलसी रवानी ने चेतावनी दी कि दुर्गा पूजा से पहले सड़क का सुरक्षित निर्माण नहीं हुआ तो आम जनता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी और इसकी पूरी जवाबदेही बीसीसीएल प्रबंधन एवं प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग परियोजनाओं के कारण नियमों की अनदेखी हुई है। सड़क किनारे आवश्यक जगह छोड़े बिना खनन कार्य और हैवी ब्लास्टिंग से जगह-जगह दरारें आई हैं। दोषियों पर कार्रवाई की भी मांग की गई।
इस मौके पर प्रभाष प्रसाद सिंह, जगदीश साव, रितेश निसाद, ऋषि सिंह, अलाउद्दीन अंसारी, हराधान मोदक, रोहन भुइया, मजीद अंसारी, रविंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, वीरेंद्र पासी, सुभाष कुमार, शंकर भुइया सहित कई लोग मौजूद थे।
दुर्गा पूजा से पहले सड़क निर्माण कराएंगे : परियोजना पदाधिकारी संयज कश्यप
नॉर्थ साउथ कुजामा परियोजना पदाधिकारी संजय कश्यप ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सड़क निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक मार्ग तैयार करने में केवल दो घर अड़चन बने हुए हैं। इस संबंध में घनुडीह ओपी प्रभारी को सूचना दी गई है, लेकिन आशा वर्मा समेत दो लोगों ने अब तक घर खाली नहीं किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वैकल्पिक मार्ग और सड़क निर्माण का कार्य तेज गति से जारी है।

