धनबाद: सुदामडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिमनी भट्टा मुंगेरी खटाल के पास अवैध कोयला तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। बीती रात हुई भारी बारिश के कारण यहां अवैध कोयला से लदा एक 16 चक्का ट्रक कीचड़ में बुरी तरह से फंस गया।
ट्रक में लगभग 38 से 40 टन अवैध कोयला लदा हुआ बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह अवैध कोयला खनन का धंधा शेखर नामक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा है।
CISF की तैनाती वाले क्षेत्र के इतने करीब भारी मात्रा में अवैध कोयले का ट्रक फंसना, इलाके में चल रहे अवैध कोयला कारोबार की ओर इशारा करता है। सूत्रों का कहना है कि यह अवैध कोयले का धंधा क्षेत्र में लगातार चल रहा है और इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों को होने के बावजूद इसे रोका नहीं जा रहा है।

