धनबाद। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। परंपरा के अनुसार, इस दिन व्रती लौकी-भात और कद्दू की सब्जी का सेवन करते हैं। यही कारण है कि धनबाद के सब्जी बाजारों में शुक्रवार को जबरदस्त भीड़ देखी गई।
कद्दू के दाम आसमान छूने लगे — जहां कुछ दिन पहले तक कद्दू 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वहीं अब इसकी कीमत 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। बढ़ी हुई मांग का असर अन्य सब्जियों पर भी देखा गया।
सुबह से ही धनबाद के सब्जी मंडियों में ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। विक्रेताओं का कहना है कि नहाय-खाय के दिन हर घर में कद्दू की सब्जी बनाई जाती है, इसलिए इसकी मांग अचानक बढ़ जाती है।
विक्रेता रामलाल साव ने बताया, “छठ पूजा का समय आते ही लोग कद्दू और लौकी की खरीदारी में जुट जाते हैं। इस बार भीड़ पिछले साल से ज्यादा है। मांग बढ़ने से भाव ऊपर गए हैं, लेकिन सब्जियों की पर्याप्त आपूर्ति बनी हुई है।”
बाजार में लौकी का पर्याप्त स्टॉक होने से उसका दाम सामान्य बना हुआ है, जबकि टमाटर, आलू और हरी मिर्च जैसी सब्जियों के भाव में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
शहर के लोगों में छठ पर्व को लेकर उत्साह साफ झलक रहा है। महिलाएं पूजन सामग्री और सूप-दौरा की खरीदारी में जुटी हैं, जबकि घाटों की सफाई और सजावट का काम भी तेज गति से चल रहा है।
मुख्य बिंदु:
शनिवार से छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से
धनबाद में सब्जी बाजारों में भारी भीड़
कद्दू के दाम 30 से बढ़कर 60 रुपये किलो तक
लौकी का पर्याप्त स्टॉक, भाव स्थिर
घाटों पर सफाई और सजावट का कार्य जारी

