इस पूरे मामले के बाद सेना की तैनाती की गई है जिस पर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे का कहना है जो सरकार तानाशाह हो जाती है उसकी अंतिम परिणति यही होती है युवा जागरुक है सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को रखने का काम करते हैं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि भारत में भी स्थिति ऐसा ही बन रही है कोई सवाल पूछने से करवाई उनके ऊपर होने लगती है
वहां दूसरी तरफ bjp प्रवक्ता अशोक बड़ाईक का कहना है
दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत का है और भारत में अभिव्यक्ति की आजादी है जो दुनिया के किसी अन्य देशों में देखने को नही मिलती है विपक्ष विदेशी धरती पर जाकर जाति धर्म के नाम पर तोड़ने का बात करती है विपक्ष के लोगों को चाहिए कि वे अपने गिरेबान में झांक कर देखें

