लोकेशन : रांची
रांची । माइक्रोटेक का डीलर मिट रांची के रेडिशन ब्लू में रखा गया था जिसमें राज्य भर डीलर आए हुए थे इस मिट में नए प्रोडक्ट के साथ तकनीकी बदलाव के बारे में बताया गया। साथ ही रांची जोन के ADM प्रेम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि नए जेनरेशन की लिथियम बैट्री और वाईफाई इनवर्टर की भी लॉन्चिंग की गई। अच्छी गुणवत्ता कम कीमत इन चीजों पर माइक्रोटेक का ज्यादा ध्यान होता है।

