धनबाद, 17 अक्टूबर 2025: जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर उपायुक्त ने गंभीरता से सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में कई तरह की शिकायतें सामने आईं।
मदनडीह बांसजोडा निवासी पंकज कुमार ने बीसीसीएल द्वारा रैयती जमीन पर जबरन उत्खनन और ओबी डंपिंग की शिकायत दर्ज कराई।
वहीं तोपचांची के विजय कुमार महतो ने गंभीर बीमारी के इलाज के लिए चिकित्सा सहायता राशि की मांग की, जिस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा जनता दरबार में जमीन विवाद, म्यूटेशन, घरेलू हिंसा, बीपीएल कोटे में नाम जोड़ने, सरकारी रास्तों में अड़चन, ओबीसी प्रमाणपत्र, आर्म्स लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड निर्माण, सड़क निर्माण और अवैध कब्जा हटाने जैसी कई समस्याओं को उठाया गया। उपायुक्त ने सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई और पारदर्शी समाधान का भरोसा दिलाया।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि,
“जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हर नागरिक की समस्या का विधि सम्मत और समय पर समाधान हो। जनता दरबार आमजनों और प्रशासन के बीच संवाद का सबसे सशक्त माध्यम है।”
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे और लोगों की शिकायतों को दर्ज कर आवश्यक प्रक्रिया शुरू की।

