24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

निरसा के जसपाल सिंह को राजपूत एकता मंच ने किया सम्मानित

 

निरसा : राजपूत एकता मंच के तत्वावधान में आज निरसा के भमाल निवासी जसपाल सिंह को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनके आवास में फूलों के गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। राजपूत एकता मंच के संदीप सिंह ने कहा कि जसपाल सिंह ने हाल ही में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप 2025-26 में स्वर्ण पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह चैंपियनशिप 29 से 31 अगस्त तक बोकारो के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी, जिसमें निरसा ने कुल तीन पदक अपने नाम किए। सीनियर सी कैटेगरी (45-55 वर्ष) में जसपाल सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर राजपूत समाज का गौरव बढ़ाया।

राजपूत एकता मंच के अभिषेक सिंह ने कहा कि “जसपाल सिंह की यह उपलब्धि हमारे समाज के लिए गर्व का विषय है। उनकी मेहनत और समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणा है।” सम्मान समारोह में जसपाल सिंह को फूलों का गुलदस्ता और मिठाई भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राजपूत समाज के प्रमुख सदस्यों में रवि सिंह, भानु प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, प्रभु सिंह, संदीप सिंह, अभिषेक सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़