आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फाड़ी इलाके के रहमान पाड़ा मे 29 तारीख देर शाम मोटर साईकल पर सवार दो आरोपियों ने आसनसोल नगर निगम के कुलटी बोरो कार्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी जावेद बारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे, पर पूरी घटना रहमान पाड़ा इलाके मे लगे सिसिटीवी कैमरे मे कैद हो गई थी, जिस विडिओ के आधार पर पुलिस मामले की जाँच कर रही थी, उसी जाँच के दौरान जावेद बारी के परिजनों ने जावेद की हत्या के पीछे जावेद की ममेरी बहन फरहा नाज और उसके जिजा आशिफ खान सहित जावेद के एक ममेरे भाई इंतकाब और उसका भतीजा फैजल शेख सैयद का हाँथ बताया था, यह कहकर की इनके साथ जावेद की 2024 से सिलीगुड़ी स्थित 38 डिसमिल जमीन को लेकर झमेला चल रहा है, जावेद ने अपनी ममेरी बहन फरहा पर यह आरोप भी लगाया है, की फरहा ने जावेद को बिना जानकारी दीये फर्जी दस्तावेज और जाली हस्ताक्षर कर उक्त जमीन का पावर एग्रीमेंट करवाकर जमीन बेचने के लिये ग्राहक ढूंढ रही थी, वहीं फरहा ने भी अपने ममेरे भाई जावेद के ऊपर आरोप लगाया था की जावेद ने उससे 6 लाख 30 हजार रुपए 38 डिसमिल जमीन के लिये लिये हैं, जो जमीन पहले से ही बिक चुकी थी, जावेद ने उसको धोखे मे रखकर बिकी हुई जमीन के बदले 6 लाख 30 हजार रुपए लेकर ठगी करने का काम किया है, जब वह अपने पैसे मांग रही थी, तब जावेद ने उल्टा फर्जी पावर एग्रीमेंट करने का आरोप लगा दिया है, जबकि जावेद ने उक्त जमीन के लिये उससे पैसे लेकर पावर एग्रीमेंट किया था, वहीं घटना के दस दिनों बाद सोमवार को पुलिस ने मामले मे बड़ी कामयाबी पा ली है, पुलिस ने जावेद हत्याकांड मामले मे जावेद की ममेरी बहन फरहा नाज और उसके ममेरे भाई इतकाब और जावेद का भतीजा फैजल शेख सैयद को तो गिरफ्तार किया ही था अब पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार सूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो सूटर आसनसोल नॉर्थ थाना के रेलपार इलाके के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान एमडी सुल्तान आलम, एमडी आदिल, एमडी एहसान, एमडी फैजल के रूप मे हुई है, बताया जा रहा है की इन चारों सूटरों का एक और साथी एमडी चाँद फरार है, इसके अलावा इन सूटरों को सुपारी देने वाला जावेद का जीजा आशिफ खान भी फरार है, पुलिस दोनों आरोपियों को धर दबोचने के लिये छापेमारी कर रही है, पुलिस का दावा है की वह बहोत जल्द घटना मे शामिल अन्य आरोपियों को भी धर दबोचेगी

